गाजर खाने के फायदे लाभ और नुकसान – नमस्कार दोस्तों क्या आप गाजर खाने के फायदे लाभ और नुकसान ढूंढ रहे हैं तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर हो क्योंकि आज हम आपको गाजर खाने के गुण बेनिफिट और साइड इफेक्ट के बारे में बताने वाले हैं
इससे पहले हमने बहुत सी फल सब्जियों के बारे में आपको फायदे और नुकसान के बारे में बताया है और गाजर भारतीय खाने में बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है सब्जियों के तौर पर भी और बहुत से लोग गाजर को सलाद के तौर पर खाते हैं
लेकिन हमने देखा है कि बहुत से लोगों को गाजर के गुण लाभ और साइड इफेक्ट के बारे में पता नहीं है और हम समझते हैं कि हम जो कुछ भी अपने खाने में इस्तेमाल करते हैं या खाने के दौरान सलाद के तौर पर खाते हैं उसके बारे में हमको पूरी जानकारी होनी चाहिए और उसके फायदे और साइड इफेक्ट क्या है इसके बारे में हमको पूरी नॉलेज होनी चाहिए
इसलिए आज का पोस्ट हम लिखने जा रहे हैं जिसमें हम आपको गाजर खाने के बेनिफिट और साइड इफेक्ट के बारे में बताएंगे. चलिए दोस्तों को ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हमसे भी अपने नहीं होते पर आते हैं और देखते हैं गाजर को सलाद के तौर पर खाने के फायदे और नुकसान
Table of
Contents
·
गाजर खाने के फायदे लाभ नुकसान साइड इफेक्ट
·
Carrots Beneits Side Effects in Hindi
o १. आधा सर दर्द
o २. पथरी
o ३. महावारी के लिए
o ४. जिगर की गर्मी
o ५. ताकत के लिए
o ६. शरीर के खून को बढ़ाता है
·
गाजर खाने के नुकसान साइड इफेक्ट
·
Side Effects of Carrots in Hindi
o आपकी और दोस्तों
गाजर खाने के फायदे लाभ नुकसान साइड इफेक्ट
Carrots Beneits Side Effects in Hindi
१. आधा सर दर्द
दोस्तों बहुत से लोगों को आधा सर दर्द होने की बहुत ज्यादा शिकायत होती है और जो उनको आधे सर में दर्द होता है तुम बहुत ज्यादा तकलीफ में डाल देता है क्योंकि वह अपना कोई भी काम अच्छे से नहीं कर पाते हैं क्योंकि उनके आधे सर में बहुत ज्यादा दर्द होता है
कई बार तो ऐसा देखा गया है जो लोग कहते हैं कि पूरा सर दर्द हो होने से कई ज्यादा तकलीफ आधा सर दर्द होने में होता है. और अगर आपको भी आधा सर दर्द होने की प्रॉब्लम है तो आप गाजर का इस्तेमाल कर सकते हैं
आधा सिर दर्द होने पर गाजर के पत्ते का पानी गर्म करके नाक और कान में डालने से सिर दर्द ठीक हो जाता है
२. पथरी
गाजर के बीज और शलजम के बीज २०-२० ग्राम ले लीजिए और मूली को अंदर से खोखला करके भर दीजिए. गर्म राख में भुर्ते की तरह भुन लीजिए. जब अच्छी तरह से भुन जाये तो बीज निकालकर पीस लीजिए
6 ग्राम सुबह शाम 1 महीने तक खाएं बंद पेशाब खुलेगा और पथरी टूटकर निकल जाएगी. दोस्तों यह गाजर खाने के सबसे बड़े लाभ और फायदे में से एक हैं. क्योंकि जब किसी इंसान को पथरी की बीमारी होती है तब उसको पेशाब करने में बहुत ज्यादा प्रॉब्लम होती है तो आप गाजर का उपचार फॉलो करके आसानी से पथरी का इलाज कर सकते हैं
३. महावारी के लिए
गाजर के बीज 30 ग्राम कूटकर 500 ग्रा जब पानी आधा रह जाए तो थोड़ी शक्कर डालकर दो-तीन दिन महावारी खुलकर आ जाती है४. जिगर की गर्मी
गाजर १०० ग्राम, गुरु १०० ग्राम, 3 पाव पानी में रात को आग पर पका लीजिए. जब गाजर गल जाए तो सुबह चांदी के दो वर्क लगाकर खाने से आपकी दिल को बहुत ज्यादा ताकत मिलेगी
५. ताकत के लिए
1 किलो गाजर कद्दूकस में घिस ले और 2 किलो दूध में पका लीजिए. चीनी आधा किलो डालें. जब दूध सूख जाए तो एक पाव देसी घी और 5 अंडे डालकर भुन लीजिए. रोजाना 7 ग्राम खाकर ऊपर से दूध पी लो. एक महीना का इस्तेमाल करने से मर्दाना ताकत आपकी बढ़ जाएगी और दिमाग भी बहुत तेज हो जाएगा
६. शरीर के खून को बढ़ाता है
दोस्तों गाजर खाने का यह भी सबसे बड़ा फायदा लाभ है कि आपके शरीर के खून को बहुत ज्यादा बढ़ा देता है जो की बहुत अच्छी बात होती है इसलिए अगर आप सलाद के तौर पर या सब्जी में गाजर डाल कर खाते हैं तो आपके शरीर के लिए बहुत ज्यादा गुणकारी और फायदेमंद साबित होगा
इससे आपके शरीर का खून बढ़ने लगेगा और खास करके जिन लोगों को खून की कमी है वह लोग गाजर का इस्तेमाल जरूर करें उनको बहुत ज्यादा फायदा होगा
गाजर खाने के नुकसान साइड इफेक्ट
Side Effects of Carrots in Hindi
अब दोस्तों बात करते हैं गाजर खाने के नुकसान हानि और साइड इफेक्ट क्या हैं. सच बताएं तो गाजर खाने का कोई भी नुकसान और साइड इफेक्ट नहीं है और यह केवल आपके शरीर के लिए फायदेमंद और लाभदायक हैं इसलिए आप बेझिझक होकर गाजर को खा सकते हैं
आपकी और दोस्तों
दोस्तों यह ता गाजर खाने के फायदे लाभ नुकसान और साइड इफेक्ट ( Carrots Beneits Side
Effects in Hindi ) हम उम्मीद करते हैं कि आपका यह पोस्ट पढ़कर आपको पता चल गया होगा कि गाजर खाने के बेनिफिट और दुष्प्रभाव क्या है
अगर आपको हमारा यह फोटो अच्छा लगा हो तो कृपया करके इसे अपने दोस्तों के साथ और घर परिवार वालों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि उन लोगों को भी पता चल पाए कि गाजर खाने से उनको क्या फायदा होता है
क्योंकि हम समझते हैं कि भारत में हर कोई सलाद के तौर पर गाजर का इस्तेमाल जरूर करता है लेकिन उन लोगों को इसके गुण और लाभ के बारे में पता नहीं होता है
इसलिए हम आपसे रिक्वेस्ट करेंगे कि इस पोस्ट को फेसबुक WhatsApp ट्विटर और गूगल प्लस पर जरुर शेयर करें धन्यवाद दोस्तों
Shop Now - Vitaminhaat Online Store
Shop Now - Vitaminhaat Online Store
गाजर खाने के फायदे लाभ और नुकसान | Carrots Beneits Side Effects in Hindi
Reviewed by indianhealth
on
January 07, 2019
Rating:
No comments: