कब्ज का आयुर्वेदिक इलाज के रामबाण घरेलू उपाय दवा – कब्ज कैसे दूर ठीक करे उपचार


कब्ज का आयुर्वेदिक इलाज के रामबाण घरेलू उपाय दवा – नमस्कार दोस्तों क्या आप कब्ज ठीक करने के आयुर्वेदिक दवा और रामबाण इलाज ढूंढ रहे हैं तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर हो क्योंकि आज हम आपके साथ कब्ज को दूर करने के कुछ घरेलू उपाय और उपचार बताने वाले हैं और हमारे बताए गए दवा की मदद से आप आसानी से घर बैठे ही अपने कब्ज को दूर कर सकते हैं
दोस्तों कब्ज से एक ऐसी बीमारी है जब किसी इंसान को हो जाती है तो उसको बहुत ज्यादा तकलीफ होती है जैसे कि उसको बार-बार बहुत ज्यादा खांसी आती है बलगम वाली और उसको रात को सोते समय बहुत ज्यादा तकलीफ होती है क्योंकि उनको खांसी बहुत ज्यादा होती रहती है
कुछ लोगों का तो कबसे इतना ज्यादा बढ़ जाता है कि उनको सर में भी दर्द होने लग जाता है और यह कब्ज ज्यादा बढ़ जाने की वजह से होता है. ज्यादातर कब्ज की बीमारी जाड़ों के मौसम में होता है क्योंकि उस समय पर वातावरण बहुत ज्यादा ठंडा रहता है और मौसम बदलने के कारण बहुत लोगों को सर्दी-खांसी-जुकाम और कब्ज की बीमारी हो जाती है
जिसके वजह से उनको बहुत ज्यादा तकलीफ होती है और जो लोग नौकरी करते हैं उन लोगों को पता ही होगा कि जॉब में काम करना कितना ज्यादा मुश्किल हो जाता है क्योंकि जब उनको कब्ज बहुत ज्यादा बढ़ जाता है तो उनको बार-बार खांसी आती है जिसकी वजह से उनको बहुत ज्यादा तकलीफ होती है
हमसे बहुत लोगों ने पूछा कि कब्ज कैसे दूर करें और कब से दूर करने का आयुर्वेदिक और घरेलू इलाज हमें बताएं तो हमने निर्णय लिया कि आज के इस पोस्ट में हम आपको कब्ज दूर करने का रामबाण इलाज और उपचार बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप आसानी से घर बैठे ही अपने कब्ज का इलाज कर सकते हैं और कब्ज को ठीक कर सकते हैं
चलिए दोस्तों ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम सीधे अपने मेन मुद्दे पर आते हैं और देखते हैं कि कब्ज का आयुर्वेदिक इलाज और रामबाण दवा

कब्ज का आयुर्वेदिक इलाज के रामबाण घरेलू उपाय दवा

कब्ज कैसे दूर ठीक करे उपचार

. रात को सोते समय तांबे के लोटे में पानी भरकर उसमें 5 ग्राम त्रिफला चूर्ण एक चम्मच डालकर ढक दें. सुबह बासी मुंह छानकर पी लीजिए कुछ दिनों के प्रयोग के बाद आपका कब्ज रोग जड़ से खत्म हो जाएगा
. कब्ज की अधिकता के कारण यदि बुखार मैं दस्त कराना हो तो 10 ग्राम अरंडी का तेल को ढाई सौ ग्राम गर्म दूध में मिलाकर पी लें इससे आपको कब्ज में बहुत ज्यादा आराम होगा. क्योंकि माना जाता है कि जब हमारे शरीर में बहुत ज्यादा कब से जमा हो जाता है तब हम लेट्रिंग के दौरान उसको बाहर निकाल सकते हैं
. गुठली निकाली हुई बड़ी हरड़ का मुरब्बा 1 या 2 नग खिलाकर ऊपर से ढाई सौ ग्राम दूध पिला देने से ही से बार दस्त हो जाते हैं. कमजोर मरीज रोगी को एक हरड़ से ज्यादा नहीं देना चाहिए
. साधारण कभी की स्थिति में रात को सोते समय १० से १२ मन्नुके ले और उनकी बीज निकालकर दूध में उबालकर खाएं तथा ऊपर से वही गीत पी ले. इसे प्राप्त खुलकर शौच आएगा कब्ज की अधिक शिकायत होने पर इसे 3 दिन तक लगातार लेने से आपकी कब्ज की परेशानी दूर हो जाएगी
. पुराना बिगड़ा हुआ कब्ज का रोग हो तो संतरे का रस खाली पेट सुबह 8 से 10 दिन पीने से कब्ज दूर हो जाता है और ठीक हो जाता है. यह कब्ज ठीक करने का बहुत ही रामबाण इलाज है
. पीली काबुली हरड़ को रात में भिगो दें और सुबह हरड़ को पानी में थोड़ा रगड़े और थोड़ा सा नमक मिलाकर पी लेने से कब्ज में बहुत ज्यादा राहत मिलती है. आयुर्वेदिक उपचार से कब्ज चाहे जितना भी पुराना हो वह दूर हो जाता है हरड़ 5 से 6 दिन तक काम करती है
. 10 ग्राम ईसबगोल की भूसी 125 ग्राम दही में घोलकर सुबह-शाम खाने से कब्ज ठीक हो जाता है. या एक बहुत ही जबरदस्त घरेलु उपाय है
. 6 ग्राम त्रिफला चूर्ण 200 ग्राम गरम दूध में लेने से कब्ज की शिकायत दूर हो जाती है. और यह बहुत ही जबरदस्त आयुर्वेदिक दवा और इलाज है

आपकी और दोस्तों

दोस्तों यह था कब्ज का आयुर्वेदिक इलाज के रामबाण घरेलू उपाय और देसी दवा हम उम्मीद करते हैं कि आज का यह पोस्ट पढ़कर आपको पता चल गया होगा की कब्ज को दूर कैसे करें या कब्ज को ठीक कैसे करें
अगर आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो कृपया करके इसे अपने दोस्तों के साथ और घर परिवार वालों के साथ जरूर शेयर करें जिनको बहुत ज्यादा कब्ज हो गया हूं क्योंकि हमारे बताए गए घरेलू इलाज और उपचार की मदद से आप उनका पुराना से पुराना कब्ज की बीमारी का इलाज कर सकते हैं और यह सभी उपचार और नुस्खे घरेलू और आयुर्वेदिक है जिससे कि आपको कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होगा और आपका कब से हमेशा हमेशा के लिए दूर हो जाएगा
शेयर करने के लिए आप इस पोस्ट को फेसबुक WhatsApp ट्विटर और गूगल प्लस पर शेयर कर सकते हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को कब्ज की बीमारी से राहत में राहत मिल पाए. धन्यवाद दोस्तों

Click Here - Vitaminhaat Online Store
कब्ज का आयुर्वेदिक इलाज के रामबाण घरेलू उपाय दवा – कब्ज कैसे दूर ठीक करे उपचार कब्ज का आयुर्वेदिक इलाज के रामबाण घरेलू उपाय दवा – कब्ज कैसे दूर ठीक करे उपचार Reviewed by indianhealth on January 10, 2019 Rating: 5

No comments:

Add 728x90

Powered by Blogger.