Protinex Benefits
Side Effects in Hindi – हेलो दोस्तों कैसे हो आप लोग, आज एक बार फिर हम आपके साथ हेल्थ और फिटनेस से संबंधित आर्टिकल लेकर आए हैं और इस पोस्ट में हम आपको प्रोटीनेक्स सप्लीमेंट के फायदे और नुकसान के बारे में बताने वाले हैं.
दोस्तों प्रोटिनेक्स पाउडर इंडिया में सबसे पुराना फूड सप्लीमेंट कंपनी है और प्रोटीनेक्स बहुत लंबे समय से इंडिया में फूड सप्लीमेंट के नाम से बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है. आप किसी भी मेडिकल स्टोर में जाकर देखोगे तो वहां पर आपको प्रोटीनेक्स का डब्बा दिखाई देगा.
क्योंकि प्रोटिनेक्स पाउडर हर किसी के लिए उपयोगी और फायदेमंद होता है. इस प्रोडक्ट को बच्चे बूढ़े पुरुष और महिला दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं. क्योंकि यह प्रोडक्ट इंडिया में बहुत ज्यादा पॉपुलर है तब हमने सोचा कि क्यों ना प्रोटीन पाउडर के बारे में लोगों को ज्यादा जानकारी देनी चाहिए.
इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपको प्रोटिनेक्स के बेनिफिट और साइड इफेक्ट के बारे में बताने वाले हैं. यदि आप प्रोटिनेक्स पाउडर लेने के लिए सोच रहे हो या इससे संबंधित आपको कोई भी डाउट है तब आप इस पोस्ट को पूरे अंत तक पढ़े हैं ताकि आपको प्रोटिनेक्स पाउडर की पूरी जानकारी मिल जाए.
Table of Contents
·
प्रोटिनेक्स के फायदे और नुकसान
·
Protinex Benefits Side Effects
in Hindi
o
१. प्रोटीन की कमी को पूरा करता है
o
२. भूख बढ़ाती है
o
३. विटामिन और मिनरल का भंडार होता है
o
४. मसल्स बनाने के लिए लाभदायक
o
५. शाकाहारी लोगों के लिए फायदेमंद
o
६. महिलाओं के लिए लाभदायक
o
७. बॉडी की स्टेमिना बढ़ाती है
o
८. स्टूडेंट लोगों के लिए लाभदायक
·
प्रोटीनेक्स के नुकसान
·
Protinex Side Effects in Hindi
o
१. पेट में गैस बना सकती है
o
२. मोटे लोगों को नहीं खाना चाहिए
o
३. किडनी पर असर डाल सकता है
o
४. डिहाइड्रेशन का खतरा बढ़ जाता है
o
आपकी और दोस्तों
प्रोटिनेक्स के फायदे और नुकसान
Protinex Benefits Side Effects in Hindi
१. प्रोटीन की कमी को पूरा करता है
दोस्तों जैसे कि आप लोगों को इस प्रोडक्ट के नाम से भी पता चल गया होगा इसमें प्रोटीन की मात्रा ज्यादा होती है. जिन बच्चों को या बड़े व्यक्ति को प्रोटीन की कमी होती है उन लोगों के लिए प्रोटिनेक्स पाउडर बहुत अच्छा विकल्प है.
उसको आप दिन में तीन बार दूध के साथ सीने से आप लोगों के शरीर में कभी भी प्रोटीन की कमी नहीं आएगी.
२. भूख बढ़ाती है
जिन लोगों को बहुत कम भूख लगता है या जो लोग की हमेशा यह शिकायत होती है उन को खाना खाने का मन नहीं होता है. ऐसे लोगों को प्रोटिनेक्स पाउडर से बहुत ज्यादा फायदा और लाभ हो सकता है.
यह आपकी भूख बढ़ाने में आपकी मदद करेगा जिसकी वजह से आपकी हेल्प अच्छी होती जाएगी.
३. विटामिन और मिनरल का भंडार होता है
प्रोटिनेक्स पाउडर में लगभग सभी विटामिन और मिनरल्स पाए जाते हैं जो कि एक स्वस्थ और हेल्दी शरीर के लिए बहुत ज्यादा जरूरी होता है. अक्सर हमारे खाने में हमको सभी प्रकार के विटामिन और मिनरल नहीं मिलते हैं जिसकी वजह से हमको संपूर्ण पोषण नहीं मिल पाता है.
लेकिन यदि आप प्रोटीन पाउडर लोगे तब आपको विटामिन और मिनरल भरपूर मात्रा में मिलेगी जिसकी वजह से आपका हेल्प हमेशा स्वस्थ रहेगा.
४. मसल्स बनाने के लिए लाभदायक
जो लोग जिम जाते हैं एक्सरसाइज करने के लिए या जिन लोगों को अपने बॉडी का साइज बढ़ाना है उन लोगों के लिए प्रोटिनेक्स पाउडर बहुत अच्छा सप्लीमेंट है. यदि आप लोगों को पता नहीं है तब हम आपको बता देना चाहते हैं कि शरीर में मांसपेशियां बनाने का काम प्रोटीन करता है.
हमने देखा है कि बहुत लोग जिम जाते हैं कसरत करने के लिए लेकिन वह लोग अपने शरीर में मांसपेशियों का विकास नहीं कर पाते हैं या फिर उनको अच्छा रिजल्ट नहीं मिल पाता है इसका मुख्य कारण यह होता है कि वह अपने शरीर को भरपूर मात्रा में प्रोटीन नहीं दे पाते हैं.
यदि आपके शरीर को भरपूर मात्रा में प्रोटीन नहीं मिलेगा तब आप के मसल्स डेवलप नहीं होंगे. इसलिए आप प्रोटिनेक्स पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
५. शाकाहारी लोगों के लिए फायदेमंद
आप लोगों को पता ही है कि शरीर में प्रोटीन होना कितना ज्यादा जरूरी होता है और जो लोग शाकाहारी होते हैं उन लोग कभी मीट मछली अंडा नहीं खाते हैं जिसकी वजह से उनके शरीर को प्रोटीन नहीं मिल पाता है.
यदि आप शाकाहारी है तब आप इस पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हो क्योंकि इसमें सभी चीज जिनका इस्तेमाल किया जाता है बनाने के लिए वह शाकाहारी स्रोत से बनाई जाती है.
६. महिलाओं के लिए लाभदायक
इसमें आपको प्रोटीन आयरन जिंक मिल जाता है जो कि महिलाओं के लिए भी बहुत ज्यादा लाभदायक और फायदेमंद होता है. इसलिए जब कभी भी कोई भी महिला को कमजोरी और थकावट महसूस होती है तो डॉक्टर उनको प्रोटिनेक्स पाउडर लेने की सलाह देते हैं.
७. बॉडी की स्टेमिना बढ़ाती है
यदि आपको थकावट और कमजोरी की शिकायत रहती है तब आप लोगों को इस प्रोटीन पाउडर से फायदा और लाभ हो सकता है. यदि आप दिन में 2 बार इसका सेवन करते हैं तो आपको थकावट और कमजोरी की परेशानी से मुक्ति मिल जाएगी.
८. स्टूडेंट लोगों के लिए लाभदायक
जो बच्चे स्कूल या कॉलेज जाते हैं उन लोगों के लिए बहुत ज्यादा लाभदायक हो सकता है क्योंकि इसमें प्रोटीन विटामिन और अनेक प्रकार के मिनरल्स पाया जाता है जो कि बच्चों को पढ़ाई लिखाई करने में और उनके अच्छे शारीरिक विकास के लिए बहुत ज्यादा बेनिफिट देता है
प्रोटीनेक्स के नुकसान
Protinex Side Effects in Hindi
१. पेट में गैस बना सकती है
क्योंकि प्रोटीनेक्स में lactose पाया जाता है और जिन लोगों को इससे परेशानी होती है उनके पेट में गैस बनने की समस्या हो जाती है. ऐसे में हम आप को यह सलाह देंगे कि आप इस पाउडर को पानी के साथ लिया करें इससे आपको पेट गैस की समस्या नहीं होगी.
२. मोटे लोगों को नहीं खाना चाहिए
प्रोटीनेक्स में शुगर कार्बोहाइड्रेट फट पाया जाता है इसलिए जो व्यक्ति पहले से ही बहुत ज्यादा मोटा है उन लोगों को यह सप्लीमेंट नहीं लेना चाहिए क्योंकि उससे उन का मोटापा और ज्यादा बढ़ जाएगा.
३. किडनी पर असर डाल सकता है
यदि आप जरूरत से ज्यादा प्रोटीन खाते हैं तब आप ही किडनी पर गलत प्रभाव पड़ता है और साइड इफ़ेक्ट होता है. क्योंकि आपके शरीर को साफ करने का काम किडनी करती है. और यदि हम जरूरत से ज्यादा प्रोटीन लेते हैं सब हमारे किडनी पर बहुत ज्यादा बुरा असर पड़ता है.
४. डिहाइड्रेशन का खतरा बढ़ जाता है
प्रोटिनेक्स पाउडर खाने से आपको डिहाइड्रेशन का खतरा भी हो सकता है क्योंकि आज इतना ज्यादा प्रोटीन खाते हो उतना ही आपका शरीर वेस्ट प्रोडक्ट को बाहर निकालने के लिए पानी का इस्तेमाल करता है.
इसलिए आप लोगों ने सुना ही होगा कि जो लोग प्रोटीन सप्लीमेंट लेते हैं उन लोगों को डॉक्टर कहते हैं कि आप पानी ज्यादा पिया करें इससे डिहाइड्रेशन का खतरा नहीं होता है.
आपकी और दोस्तों
दोस्तों यह था प्रोटिनेक्स पाउडर के फायदे और नुकसान ( Protinex Benefits
Side Effects in Hindi ). हम उम्मीद करते हैं कि आपका यह पोस्ट पढ़ने के बाद आपको प्रोटीनेक्स के बेनिफिट और साइड इफेक्ट के बारे में पता चल गया होगा.
यदि आप लोगों को हमारा यह पोस्ट पसंद आया हो तो कृपया करके इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ और घर परिवार वालों के साथ जरुर शेयर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्रोटिनेक्स पाउडर के फायदे और नुकसान के बारे में पता चल पाए.
और ऐसे ही फिटनेस बॉडी बिल्डिंग और स्वास्थ्य से संबंधित आर्टिकल पढ़ने के लिए नियमित रूप से हमारे ब्लॉग पर आया करें धन्यवाद दोस्तों
Shop Now - Whey Protein Supplement
Shop Now - Whey Protein Supplement
प्रोटिनेक्स के फायदे नुकसान Benefits Side Effects in Hindi
Reviewed by indianhealth
on
December 28, 2018
Rating:
No comments: