शुगर डायबिटीज का इलाज के घरेलू आयुर्वेदिक उपचार ( परमानेंट रामबाण उपाय )


शुगर डायबिटीज का इलाज के घरेलू आयुर्वेदिक उपचार – नमस्कार दोस्तों क्या आप शुगर मधुमेह या डायबिटीज का आयुर्वेदिक इलाज और उपचार ढूंढ रहे हैं ( Diabetes Sugar Treatment in Hindi) तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर हो क्योंकि आज हम आपके साथ शुगर डायबिटीज मधुमेह ठीक करने के कुछ परमानेंट और रामबाण उपाय आपके साथ शेयर करने वाले हैं जिनको अपनाकर आप आसानी से घर बैठे शुगर मधुमेह या डायबिटीज का घरेलू इलाज कर सकते हो
दोस्तों शुगर की बीमारी इतनी खतरनाक बीमारी होती है अगर उसका सही से इलाज नहीं कराया जाए तो इससे बहुत ज्यादा परेशानी हो जाती है इसलिए हम समझते हैं कि आज का यह पोस्ट बहुत ज्यादा लोगों की मदद करेगी
हमसे बहुत लोग पूछते हैं कि शुगर ठीक करने के घरेलू उपाय बताएं या डायबिटीज मधुमेह ठीक करने के घरेलू उपचार और नुस्खे बताएं तो हम समझते हैं कि आज का यह पोस्ट उन तमाम लोगों की मदद करेगा जिन लोगों को डायबिटीज का आयुर्वेदिक उपचार और परमानेंट रामबाण उपाय की पूरी जानकारी देगा
डायबिटीज के नए या पुराने रोगों को मीठे तथा शुगर वाले पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए इसे उनका डायबिटीज बहुत ज्यादा बढ़ जाता है. जिन लोगों को शुगर की बीमारी है उन लोगों को धीरे-धीरे पैदल चलना तथा प्रात कालीन सैर आवश्यक करनी चाहिए
चलिए दोस्तों ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम सीधे अपने बहन मुद्दे पर आते हैं और देखते हैं डायबिटीज ठीक करने के घरेलू उपाय और नुस्खा

शुगर डायबिटीज का इलाज के घरेलू आयुर्वेदिक उपचार

Diabetes Sugar Treatment in Hindi

. जामुन की गुठली 5 तोला, saut तोला, गुड़मार बूटी १० तोला इन सब को कूट-पीसकर ग्वारपाठे के सर में घोलकर - रत्ती की गोलियां बना ले. मैं दिन में 3 बार पानी के साथ सेवन करने से मधुमेह का रोग शीघ्र दूर हो जाता है
. जामुन के चार हरे और नर्म पत्ते खूब बारिश कर 7 ग्राम पानी में रगड़ छानकर 10 दिन तक लगातार पिए. इसे हर 2 महीने बाद 10 दिन तक पिया करें मधुमेह डायबिटीज दूर करने की यह बहुत ही अच्छी और आयुर्वेदिक दवा मानी जाती है
. रोग की प्राथमिक अवस्था में जामुन के 4 पत्ते प्रात: तथा शाम को चबाकर खाने से तीसरे दिन मधुमेह में लाभ होता है
. अच्छी पकी हुई 60 ग्राम जामुन को 300 ग्राम उबलते हुए पानी में डालकर रख दीजिये. आधे घंटे बाद मसलकर छान कर रख दीजिए इसके तीन भाग करके एक एक मात्रा दिन में तीन बार पीने से रोगी के मूत्र में शुगर बहुत कम हो जाता है. नियमपूर्वक कुछ समय तक सेवन करते रहने से रोगी बिल्कुल ठीक हो जाता है
. करेला का सेवन मधुमेह और शुगर में काफी ज्यादा लाभकारी साबित होता है
. जामुन की गुठलियों को सुखाकर पीस कर उनका चूर्ण बना लें. दो चम्मच सुबह पानी के साथ 21 दिनों तक लेने से डायबिटीज ठीक करने में बहुत ज्यादा फायदा होता है
. मेथी दाना 6 ग्राम लेकर थोड़ा कूट ले और शाम को पानी में भिगो दे. सुबह इसे खूब घोटे और बिना मीठा मिलाएं पी लीजिए. 2 मास तक सेवन करने से डायबिटीज मधुमेह नाम का रोग पूरी तरीके से और परमानेंट तौर पर दूर हो जाता है

आपकी और दोस्तों

दोस्तों यह था शुगर डायबिटीज का इलाज करने के आयुर्वेदिक उपचार और नुस्खे ( Diabetes Sugar Treatment in Hindi ) हम उम्मीद करते हैं कि आज का यह पोस्ट पढ़कर आपको पता चल गया होगा कि मधुमेह ठीक करने के परमानेंट और रामबाण उपाय और इलाज क्या है
अगर आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो कृपया करके इसे अपने दोस्तों के साथ और घर परिवार वालों के साथ जरुर शेयर करें जिनको शुगर की या डायबिटीज की बीमारी हो और हमें पूरा विश्वास है कि हमारे बताए गए आयुर्वेदिक उपचार और उपाय को फॉलो करके उनको डायबिटीज से बहुत ज्यादा राहत मिलेगी
शेयर करने के लिए आप इस पोस्ट को Facebook WhatsApp Twitter और गूगल प्लस पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें धन्यवाद दोस्तों
शुगर डायबिटीज का इलाज के घरेलू आयुर्वेदिक उपचार ( परमानेंट रामबाण उपाय ) शुगर डायबिटीज का इलाज के घरेलू आयुर्वेदिक उपचार ( परमानेंट रामबाण उपाय ) Reviewed by indianhealth on January 16, 2020 Rating: 5

No comments:

Add 728x90

Powered by Blogger.